बड़ी कामयाबी : पाकिस्तान से हो रही थी हेरोइन की तस्करी, तीन तस्करों से किया गया 6 किलो माल बरामद

देश में अभी ड्रग्स का मामला तूल पकड़ा हुआ हैं क्योकि सुशांत मौत मामले की जांच में बॉलीवुड में ड्रग्स की बात सामने आई हैं जिसके बाद से बयानों का दौर जारी हैं। इस बीच बटाला पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिली हैं और उन्होनें तीन तस्करों से 6 किलो 557 ग्राम हेरोइन बरामद की हैं जो की पाकिस्तान के रास्ते लाई गई थी। तस्कर इस हेरोइन को पाकिस्तान से मंगाकर जंगलात विभाग की जमीन जो थाना लोपोके के गांव ककड़ (अमृतसर देहात) के पास रावी नदी के पार है, वहां छिपा देते थे। तस्कर खेती करने के बहाने वहां जाते और थोड़ी-थोड़ी हेरोइन निकालकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। बटाला पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों ने जंगलात विभाग की जमीन पर उगी झाड़ियों में खड़े ट्रैक्टर के टायर से हेरोइन के 16 पैकेट बरामद कर लिए हैं।

बटाला पुलिस लाइन में गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बॉर्डर रेंज के आईजी सुरिंदरपाल सिंह परमार ने बताया कि बुधवार को फतेहगढ़ चूड़ियां के भगत सिंह चौक पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी ने सर्बजीत सिंह उर्फ साबा निवासी गांव ककड़, जगतार सिंह उर्फ दया निवासी गांव रनियां और सुरजीत सिंह उर्फ बिल्लू निवासी गांव ककड़ थाना लोपोके की तलाशी ली। तलाशी में उनसे 157 ग्राम हेरोइन बरामद मिली। आईजी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें बताया कि उनके संबंध पाकिस्तानी तस्करों से हैं। बॉर्डर के रास्ते हेरोइन मंगवाकर वे अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने और हेरोइन बॉर्डर के पास एक विरान जगह पर छिपाकर रखी है। आईजी परमार ने बताया कि इस केस की कमांड खुद बटाला के एसएसपी रशपाल सिंह ने ली।

आरोपियों की निशानदेही पर एसएसपी बटाला और बीएसएफ ने मिलकर रावी नदी के पार गांव ककड़ के पास जंगलात विभाग की जमीन पर छिपाकर रखे ट्रैक्टर के टायर से हेरोइन के 16 पैकेट बरामद किए। उनका वजन 5 किलो 400 ग्राम था। पास ही झाड़ियों से 4 पैकेट और बरामद किए गए जिनका वजन 1 किलो निकला। आईजी परमार ने बताया कि उक्त तीनों तस्करों से अब तक 6 किलो 557 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।