दिल्ली : ठंडी बीयर मांगना शख्स को पड़ा भारी, दुकानदार ने सिर पर फोड़ी बोतल

अक्सर ग्राहक और दुकानदार में किसी बात पर बहस हो जाती हैं जो कि सामान्य बात हैं लेकिन जब यह टूल पकड़ ले तो समस्या बन सकती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला रोहिणी जिले के एक मॉल में जहां बीयर की दुकान पर ठंडी बीयर को लेकर बहस हुई और बात बढ़ने पर नाराज दुकानदार ने शख्स के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ डाली। वहां खड़े कुछ लोगों ने इसका विडियो बना लिया था जिसके वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि डीसीपी रोहिणी पीके मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था। जांच करने पर पता चला कि मामला रोहिणी के सेक्टर 23 का है, जहां बीयर खरीदने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस शुरू हो गई। घटना सोमवार शाम का बताया जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा एक शख्स पहले तो बीयर ठंडी न होने पर दुकानदार से बहस करता हुआ नजर आता है। इसके बाद काउंटर को हाथ से मारकर तोड़ देता है। इससे नाराज होकर शराब दुकानदार व उसके सहयोगी काउंटर से बाहर आ गए और उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी गई। अपनी जान आफत में फंसती देख वह युवक दुकान से बाहर भाग निकला। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है।