चंडीगढ़ : कोरोना मरीज ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

कोरोना का बढ़ता प्रकोप सभी में देखा जा सकता हैं। ऐसे में इस समय सबसे जरूरी हैं सावधानी और सकारात्मक सोच की। कई कोरोना संक्रमित बीमारी से नहीं बल्कि अपनी नकारात्मक सोच के चलते गलत कदम उठाने लगे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला चंडीगढ़ में जहां सेक्टर 55 निवासी 62 वर्षीय चुन्नीलाल ने जीएमसीएच 32 की पांचवी मंजिल से छलांग लगा डाली। पुलिस ने शव को जीएमसीएच 32 के मोर्चरी में रखवा के मामले की सूचना परिजनों को दे दी। सेक्टर 34 थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना रविवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। बताया गया कि चुन्नीलाल 31 जुलाई से जीएमसीएच 32 के पांचवी फ्लोर के कोरोना वार्ड में एडमिट था। सुबह अचानक पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। हॉस्पिटल स्टाफ ने देखते ही चुन्नीलाल को फौरन इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में किसी का बयान दर्ज नहीं हो सका है। फिलहाल चुन्नीलाल ने कोरोना के चलते छलांग लगाई होगी। परिजनों के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।