साफी से फांसी लगाकार युवक ने की आत्महत्या, दो दिन बाद होनी थी शादी

वर्तमान समय में व्यक्तिके मन में क्या चल रहा हैं उसके बारे में जान पाना बहुत मुश्किल हो गया हैं और मन की यह घुटन कब व्यक्ति को गलत कदम उठाने पर मजबूर कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला आगरा के थाना सदर क्षेत्र की नॉर्थ रेलवे कॉलोनी में जहां सुल्तानपुरा निवासी मोअज्जिम (22) पुत्र खलील ने शुक्रवार रात को पानी की टंकी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जबकि दो दिन बाद उसकी शादी होनी थी।

मोअज्जिम ऑटो चालक था। परिवार के लोगों ने उसका रिश्ता शहीद नगर की युवती से तय किया था। मोअज्जिम का 27 जुलाई को निकाह था। परिवार के लोग तैयारी में जुटे थे। मोअज्जिम शुक्रवार दोपहर घर से निकला था। शाम तक नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने तलाश की शुरू कर दी। परिजनों ने समझा कि वह काम से कहीं रुक गया है।

शनिवार सुबह सात बजे नार्थ रेलवे कॉलोनी में अस्पताल के पीछे बने पार्क में टहलने निकलने लोगों ने पानी की टंकी की सीढ़ी पर फंदे से शव लटका देखा। साफी से फांसी लगाई गई थी। पुलिस ने शनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोअज्जिम के निकाह की तैयारी कर रहे थे। उसकी खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।