दहेज में बाइक न मिलने पर पति हुआ नाराज, तीन तलाक बोल घर से निकाला बाहर, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

हमारे देश में कई कानून बनाए गए हैं ताकि व्यवस्था बनी रहे। लेकिन उन कानून की पालना कितनी होती हैं और टूटने पर क्या कारवाई होती हैं इसपर ध्यान देना भी जरूरी हैं। ऐसा ही एक कानून तीन तलाक का भी बनाया गया हैं लेकिन इससे जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तीन तलाकसे जुड़ा एक और मामला आगरा से सामने आया हैं जहां दहेज में बाइक न मिलने पर पति ने नाराज होते हुए तीन तलक बोलकर पत्नी को घर से निकाल दिया।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की जूली का आरोप है कि पति और ससुरालियों ने उत्पीड़न किया। उससे बाइक की मांग की। बाइक नहीं देने पर 10 दिन पहले तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। एत्माद्दौला क्षेत्र नगला देवजीत निवासी जूली की शादी वर्ष 2016 में मोहल्ले के ही युवक से हुई थी। आरोप है कि ससुराली दहेज की मांग करते थे। दो साल से मायके भी जाने नहीं दे रहे थे। मारपीट की जाने लगी। पिछले कुछ दिन से बाइक की मांग कर रहे थे।

जूली का आरोप है कि दो सितंबर को पति ने पिटाई की। इसके बाद तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया कि लिखित में शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

10 अगस्त को इसी तरह का मामला थाना सदर क्षेत्र में सामने आया था। अमानाज नाम की महिला ने पति सोहेल सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसका कहना था कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने तीन तलाक बोल दिया। इसके बाद घर से निकाल दिया था।