राजस्थान मंत्रिमंडल की पहली बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, RAS Main Exam. तिथि आगे बढ़ाई

जयपुर। राजस्थान में नई सरकार के गठन के एक महीने से अधिक समय बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल की पहली बैठक गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में हुई। बैठक में RAS परीक्षा की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब परीक्षा जून या जुलाई में हो सकती है।

किरोड़ी लाल मीणा ने की थी मुलाकात, परीक्षार्थियों ने दिया था धरना

गौरतलब है कि आरएएस मेंस परीक्षा की तिथि में बदलाव के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दो सप्ताह पहले मुलाकात की थी, लेकिन सीएम ने किरोड़ी लाल को कोई जवाब नहीं दिया था। इसके चलते यह माना जा रहा था कि परीक्षा तय समय पर ही होगी। आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को ली जानी थी। कहा जा रहा था कि एग्जाम डेट बढ़ाने से आऱपीएससी का परीक्षा शेड्यूल गड़बड़ा सकता है। आय़ोग के अधिकारियों ने सीएमओ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। हालांकि, फाइनल निर्णय सीएम भजनलाल शर्मा ही करेंगे।

अभ्यर्थी तैयारी के लिए कम समय मिलने का तर्क देकर सरकार व आयोग पर तिथि बदलने का दबाव बना रहे हैं। आयोग ने पिछले साल 20 अक्टूबर को ही 27-28 जनवरी को मेंस परीक्षा कराना तय किया था। परीक्षा तैयारी के लिहाज से अभ्यर्थियों को करीब तीन महीने (98 दिन) मिल रहे हैं।

मीसा बंदियों की पेंशन शुरू

कैबिनेट बैठक में एक बार फिर मीसा बंदियों की पेंशन शुरू करने को मंजूरी मिल गई है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो मीसा बंदियों की पेंशन बंद कर दी गई। देश में आपातकाल के दौरान मीसा कानून के तहत गिरफ्तार किये गये लोगों को मीसा कैदी कहा जाता है।

राज्यपाल के अभिभाषण को मिली मंजूरी

बैठक में शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा शुक्रवार को होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को भी गुरुवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। सीएम शर्मा के निर्देश पर विभागों द्वारा तैयार की गई 100 दिवसीय कार्ययोजना को भी कैबिनेट से मंजूरी मिली है।