जयपुर : घर में चल रही थी तबाही की फैक्ट्री, पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार बनाने के औजार

जयपुर जिले के प्रागपुरा में पुलिस को अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर अवैध हथियार बनाने के औजार व हथियार बरामद किए हैं। आरोपी ने घर को ही तबाही की फैक्ट्री बना रखा था और यहां अवैध हथियार का कारखाना चला रखा था। पुलिस ने कारखाना संचालक को गिरफ्तार करने के साथ ही बड़ी संख्या में हथियार बनाने के औजार व हथियार बरामद किए है। प्रागपुरा में इससे पहले अवैध हथियारों के खिलाफ 10 कार्रवाई की जा चुकी है।

एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश जांगिड़ (45) गांव पंडितपुरा, प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण जिले का रहने वाला है। अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान कांस्टेबल धर्मेंद्र को सूचना मिली कि प्रागपुरा इलाके के पंडितपुरा में अवैध हथियार बनाए जाते है। तब प्रागपुरा थानाप्रभारी प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने पंडितपुरा गांव में दबिश दी। वहां मौजूद कारखाना संचालक सुरेश जांगिड़ भागने लगा। उसे पीछा कर धरदबोचा।

पुलिस ने तलाशी के दौरान मकान में बने एक कमरे में हथियार बनाने में काम आने वाली 10 घोड़ा मय कबानी, 7 पीतल के ट्रीगर गार्ड, 6 बट प्लेट, 80 नग, लोहे की 25 बैरल और ग्राइंडर मशीन, दो लकड़ी बंदूक के बट व एक टोपीदार बंदूक मिली। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां व किन लोगों को यह हथियार बेचता था।