नागौर : अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, दो जगहों पर की गई बड़ी कारवाई

नशा आज की युवा पीढ़ी की सोच को नष्ट करता जा रहा हैं और उन्हें गलत रास्तों पर भटका रहा हैं। नागौर जिले में SP श्वेता धनखड़ द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मंगलवार को जिला स्पेशल टीम (DST) ने कारवाई करते हुए दो जगहों से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की हैं। पहली कार्रवाई कुचामन सिटी रोड के पास रसीदपुरा मेगा हाईवे पर की गई और दूसरी कार्रवाई गांव हरसोर में डेगाना हाईवे रोड के पास बने एक मकान में की गई। इन दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए बीयर की 240 बड़ी और 19 छोटी बोतलें, 23 केन, 27 अंग्रेजी शराब की बोतल, 176 अंग्रेजी शराब के पव्वे, 9 देशी शराब की बोतल और 907 देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए।

पहली कारवाई में DST टीम को अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिली थी। टीम के मौके पर पहुंचने पर अवैध शराब बेचने का आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। यहां से बीयर की 36 बोतलें, अंग्रेजी शराब के 26 पव्वे, देसी शराब के 109 पव्वे, 705 रुपए नकद बरामद किए गए। जिसे मौलासर पुलिस को सुपुर्द किया गया। दूसरी कार्रवाई में मकान के पीछे बने कमरे में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बिक्री करते हुए नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 6110 रुपए भी बरामद किए गए। जिसे पुलिस थाना थांवला को सुपुर्द किया गया। इसके पास से बीयर की 204 बड़ी और 19 छोटी बोतलें, 23 केन, 27 अंग्रेजी शराब की बोतल, 150 अंग्रेजी शराब के पव्वे, 9 देशी शराब की बोतल और 798 देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए।