मेरठ : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, किया तमंचा और पिस्टल बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें कारवाई करते हुए पुलिस ने तमंचा और पिस्टल बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बताया गया कि प्रधानी के चुनाव में अवैध हथियारों की भारी डिमांड की जा रही है। इसके चलते ही पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने शहर के कई इलाकों में छापा मारा मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की टीम ने शनिवार को लिसाड़ीगेट, ब्रह्मपुरी, किठौर और टीपी नगर में छापा मारा। एसटीएफ की टीम ने तमंचा व पिस्टल बनाने वाली अवैध फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए मौके से 100 से ज्यादा अवैध पिस्टल, तमंचे और हथियार बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस की जांच में पता है कि आरोपी तमंचा 1500 से 5000 रुपये तक में बेचते थे। वहीं पिस्टल को 25 से 30 हजार में बेचते थे। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। मेरठ में पुलिस और एसटीएफ का साझा अभियान चल रहा है।