उदयपुर : झाडोल और IIM कैंपस में कोरोना को लेकर बिगड़े हालात, 8 अप्रैल तक के लिए लगा कर्फ्यू

राजस्थान में पर्यटन के लिए जानी जाने वाली लेकसिटी अब कोरोना के लिए भी प्रसिद्द होती जा रही हैं जहां संक्रमण के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। उदयपुर में स्थिति बिगड़ती ही जा रही हैं जहां झाडोल और IIM कैंपस में कोरोना के मामले सामने आने की वजह से 8 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। शुक्रवार देर रात IIM उदयपुर के 27 छात्र और 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही, उदयपुर के झाडोल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 33 नए संक्रमित मरीज आने के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके इस शहर में जगह-जगह अब भी आम जनता कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करती नजर आ रही है। जिसकी वजह से शहर में एक बार फिर हालात बिगड़ने लगे हैं।

गिर्वा उपखंड अधिकारी सौम्या झा ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए IIM परिसर में कर्फ्यू लागू किया गया है, ताकि ग्रामीण अंचल में बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कैंपस में संक्रमित मिलने के बाद वहां के स्टाफ और छात्रों के क्लोज कांटेक्ट में आने वाले लोगों की सूची भी बनाई जा रही है। इसके बाद उन सभी की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी। वहीं, झाडोल इलाके में भी लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े के बाद होली से पहले ही कर्फ्यू लागू कर दिया गया। झाडोल में शुक्रवार को 23 जबकि शनिवार सुबह 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां भी 8 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू किया गया है। इसमें सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को रियायत दी गई है।