जारी हुई महिलाओं की टी-20 रैंकिंग, पहले पायदान पर बरकरार है भारत की शेफाली वर्मा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शेफाली वर्मा का एक महत्वपूर्ण स्थान हैं जी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। आज मंगलवार को आईसीसी द्वारा महिलाओं की टी-20 रैंकिंग जारी की गई जिसमें शीर्ष स्थान पर पहले पायदान पर शेफाली वर्मा बरकरार है। इस रैंकिंग में शेफाली वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रन की पारी का फायदा मिला हैं। 26 रेटिंग पॉइंट की बढ़त ने शेफाली की बादशाहत और मजबूत कर दी। नंबर एक शेफाली वर्मा और दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के बीच अब 35 अंक का बड़ा फासला है।

शेफाली के बाद टॉप-10 में दूसरी भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं, 28 गेंद में 48 रन पीटने के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी ने उन्हें एक स्थान का फायदा दिलाया। अब 24 वर्षीय स्मृति छठे स्थान पर पहुंच चुकीं हैं। बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 12 रन दे तीन विकेट लिए थे। इससे उन्होंने गेंदबाजी रैकिंग में 12 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गईं हैं। तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी 15 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर पहुंच गई है।