मैंने चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार या किसी और से बात नहीं की: शरद पवार

मुम्बई। लोकसभा चुनाव परिणामों के जैसे ही रूझान आना शुरू हुए उससे स्पष्ट हो गया कि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को इस बार अपने बूते पर सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिल पाएंगी। परिणामों के रूझानों ने नीतीश कुमार, चन्द्रबाबू नायडू और शरद पवार को फिर से चर्चाओं में ला दिया। कहा जाने लगा कि पवार इन दोनों नेताओं से बातचीत करने में लगे हुए हैं और इन्हें वापस INDIA गठबंधन में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इन सभी अफवाहों पर स्वयं शरद पवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्णविराम लगा दिया।

मास्टर रणनीतिकार शरद पवार फिर से चर्चा में हैं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने लगे, यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा बहुमत से दूर रह जाएगी। लगभग सभी एग्जिट पोल को गलत साबित करने वाले रोमांचक फैसले की चर्चा के बीच, पवार का नाम चर्चा में आने लगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि एनसीपी-एससीपी प्रमुख ने चुनाव के बाद गठबंधन बनाने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बात की है। हालांकि, मीडिया को संबोधित करते हुए पवार ने ऐसे दावों का खंडन किया।

पवार ने चिंताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैंने चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार या किसी और से बात नहीं की है। चुनाव आयोग के रुझान बताते हैं कि भाजपा अब तक 243 सीटों पर आगे चल रही है। यह 2019 के चुनावों से अलग स्थिति है जब भगवा पार्टी ने अपने दम पर 303 सीटें जीती थीं।

इस बीच, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के निराशाजनक नतीजों पर बात करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, मैं देश के मतदाताओं के सामने सिर झुकाना चाहता हूं। आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। तस्वीर साफ होती जा रही है।

फिलहाल एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है जबकि इंडिया ब्लॉक 230 सीटों पर आगे है। गौरतलब है कि किसी भी पार्टी या गठबंधन को लोकसभा की 543 सीटों में से कम से कम 272 सीटें जीतनी होती हैं।