हैदराबाद: अपार्टमेंट में लगी आग, 9 जिंदा जले, 12 गम्भीर रूप से घायल, स्टोरेज गोदाम में रखा केमिकल बना कारण

हैदराबाद। हैदराबाद में एक कार की रिपेयरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। घटना हैदराबाद केनामपल्ली इलाके में हुई। यहां एक कार की मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान ही पास में रखे केमिकल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि करीब 21 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 9 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है तो वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि यह अपार्टमेंट चार मंजिल का है और इसके निचले हिस्से में आग लगी है, जिसमें एक कार रिपेयरिंग गैराज है, उसमें आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसमें मौजूद लोग बाहर ही नहीं निकल पाए और 6 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग काफी भयानक थी और आसमान में धुएं का गुबार नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रेस्क्यू टीम बच्चों और महिलाओं को अपार्टमेंट की खिड़कियों से नीचे उतारकर बचा रही है।

केमिकल के कारण लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक, जिस जगह हादसा हुआ, वहां गाड़ी मरम्मत करने वाली एक दुकान थी। उसी के स्टोरेज गोदाम में केमिकल रखे हुए थे। जिसमें आग लग जाने के कारण इतनी बड़ी घटना हो गई। आग ने आसपास की चीजों को अपनी चपेट में ले लिया और धू-धू कर सारी चीजें जलने लगीं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह इमारत के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। छोटे बच्चों को खिड़कियों की मदद से बाहर निकाला गया। आग लगने के बाद घंटों अफरातफरी मची रही। लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।

लोगों ने बताया- पानी से नहीं बुझ रही थी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक केमिकल के कारण आग लगी और यह पानी से नहीं बुझाई जा सकी। फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 9:35 बजे जानकारी मिली थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया। आग लगने का कारण इसके बाद हुए नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं किया जा सका है। इससे पहले आज के ही दिन हैदराबाद के कोठापेट में ललिता अस्पताल के पास एक दुकान में आग लग गई थी, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर कई गाड़ियों को रवाना कर दिया। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को करीब सुबह साढ़ नौ बजे आग लगने की सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि शुरू में लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश लेकिन केमिकल के कारण वे असफल रहे।

आग लगने की आज दूसरी घटना है


हैदराबाद में आग लगने की आज ये दूसरी घटना है। इससे पहले कोठापेट में ललिता अस्पताल के पास एक दुकान में आग लग गई थी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। बता दें कि रविवार दिवाली की रात देश के कई राज्यों से आग लगने की घटनाएँ सामने आई हैं। सबसे भीषण हादसा कल दोपहर यूपी के मथुरा में हुआ, जिसमें दर्जनभर से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।