पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति ने मौत की वजह बताई हार्ट अटैक, इस तरह हुआ शक

अक्सर देखा जाता हैं कि अपराध करने वाले यह सोचते हैं कि उन्होनें कोई गलती नहीं कि और वे नहीं पकडे जाएंगे। लेकिन किया गया अपराध कभी ना कभी तो खुलता ही हैं। ऐसा ही कुछ हुआ चंडीगढ़ में जहां एक पति ने अपने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और सभी को मौत की वजह हार्ट अटैक बताया। यह घटना सोमवार की शाम को घटित हुई। हत्यारोपी जगदीश उत्तर रेलवे अंबाला छावनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। सोमवार शाम की इस घटना के बाद वह शव लेकर अपने पुश्तैनी गांव हिसार के बरवाला के हैदरवाला पहुंच गया। मायके वाले जोकि टोहाना के रहने वाले थे को इस पर शक हो गया। इसीलिए वह वहीं पहुंच गए और मौके पर पहुंचकर हत्या का शक जाहिर किया। इस कारण शव को दोबारा अंबाला पहुंचाया गया। जहां अंबाला के सरकारी अस्पताल में कराए गए पोस्टमार्टम के बाद सेक्टर-नौ पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज किया है।

टोहाना निवासी सुरेंद्र सिंह के अनुसार वह तीन भाई-बहन हैं। सबसे छोटी बहन सीमा की शादी वर्ष 2002 में जगदीश से हुई थी। उनके दो बच्चों में 17 साल की महक और 14 साल का मोनू है। कुछ समय पूर्व उनके भाई की शादी में पूरा परिवार पहुंचा था। सीमा और जगदीश भी। वहीं सीमा ने परिवार को बताया कि जगदीश के एक महिला से अवैध संबंध हैं। इसी कारण घर में क्लेश रहता है।

परिवार के समझाने पर जगदीश ने माफी मांग ली थी। दोबारा ऐसा न करने का विश्वास दिलाया था। सोमवार को बड़े भाई का फोन आया कि सीमा की मौत हो गई है। फोन पर भांजी ने बताया कि मम्मी नहीं रही। पूछने पर जगदीश ने बताया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। जगदीश ने कहा कि वह अकेला पड़ गया है। इसलिए शव को लेकर गांव आ रहा है। यही बात शक की वजह बनी। मायके वालों ने शक जताकर संस्कार रुकवा लिया। क्योंकि घटनास्थल अंबाला का था, इसलिए शव वापस लाया गया। परिवार ने शक जताया है कि सीमा की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं बल्कि जगदीश ने गला घोंटकर मारा है।

महिला की गला घोंटकर उसकी हत्या का शक उसके परिजनों ने जताया है। मामले की तफ्तीश जारी है। केस दर्ज कर लिया गया है। - हमीर सिंह, इंस्पेक्टर, सेक्टर 9