उत्तरप्रदेश : खाना खाने के दौरान सलाद को लेकर हुआ विवाद, पति ने आपा खो फावड़े से कर डाली पत्नी की हत्या

पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक या मामूली विवाद होना आम बात हैं। लेकिन कई बार यह विवाद हिंसक रूप भी ले लेता हैं। इसका एक मामला सामने आया शामली के गांव गोगवान जलालपुर में जहां खाना खाने के दौरान सलाद को लेकर विवाद उठा और रात को पति ने गुस्से में पत्नी और बेटे पर फावड़े से हमला कर दिया जिसमें पत्नी की तो मौत हो गई और अभी बेटे की हालत गंभीर है और जिसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपी के रिश्ते के भाई रामनिवास ने तहरीर दी है। थाना प्रभारी नेमचंद ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उधर, एएसपी ओपी सिंह मंगलवार दोपहर में गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और आरोपी के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली।

बताया गया कि यह घटना सोमवार रात की है। मुरली शाम के समय खाना खा रहा था। इसी दौरान उसने पत्नी से सलाद देने के लिए कहा, लेकिन पत्नी को सलाद देने में देरी हो गई। इस बात को लेकर मुरली नाराज हो गया और पत्नी सुदेश को उल्टा-सीधा कहने लगा। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने सोती हुई पत्नी सुदेश पर फावड़े से हमला कर दिया। वहीं उसने अपने बेटे अजय उर्फ रिंकू को भी नहीं बख्शा, जबकि अजय पड़ोस में रामनिवास के घर पर उसके बेटे के साथ चौक में सोया हुआ था। मुरली गुस्से में रामनिवास के घर ही पहुंच गया। मुरली ने पहले चेहरे से चादर हटाकर देखी। इसके बाद अपने बेटे की पहचान करके उस पर फावड़े से हमला कर दिया। वहीं रामनिवास के बेटे ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन, वह भाग निकला। शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।