बिहार : भारत-नेपाल सीमा पर मचा हडकंप, वैन में मिले 28 नरकंकाल, दोनों देश की एजेंसियां कर रही जांच

बिहार के अररिया जिले में तब सनसनी मच गई जब भारत-नेपाल सीमा पर एक वैन में 28 नरकंकाल मिले हैं। इंसानी कंकाल मिलने से इलाके के लोगों में खौफ पैदा हो गया हैं। जिस सीमा पर ये वैन मिली है वह कोविड-19 महामारी के चलते लगभग डेढ़ साल से बंद थी। इसे हाल ही में खोला गया है। एसएसबी के अनुसार यह वैन भारतीय सीमा से नहीं पहुंची है, लेकिन नेपाल के जवान यही दावा कर रहे हैं कि वैन भारत से नेपाल आई। मामले की जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार नर कंकालों से भरी इस वैन पर सबसे पहले जोगबनी इलाके में स्थित सीमा पर नेपाल सशस्त्र बल को जवानों की नजर पड़ी थी। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत सीमा पर मौजूद एसएसबी के अधिकारियों तक पहुंचाई।

सूत्रों के अनुसार यह वैन चार अक्टूबर को पकड़ी गई थी। भारतीय सीमा पर करके वैन जब नेपाल सीमा में पहुंची तो वहां के जवानों ने जांच के लिए रोक लिया। चेकिंग करने पर जब वैन में से कई नरकंकाल दिखे तो जवान भी हैरत में आ गए। कहा जा रहा है कि यह वैन भारत से ही नेपाल सीमा में पहुंची थी। दोनों देशों की एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गई हैं। भारतीय एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इतनी बड़ी संख्या में नरकंकालों के साथ वैन नेपाली सीमा में पहुंच कैसे गई।