हरियाणा : हादसे में हुई बाइक सवार तीन लोगों की मौत, तेल के टैंकर ने मारी जोरदार टक्कर

रोहतक में सोनीपत रोड स्थित हुमायूंपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें तेल के टैंकर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई और बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे में मारे गए तीनों लोगों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। टैंकर गलत दिशा में चल रहा था। इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी है।

बाइक सवार दंपती अपने एक रिश्तेदार के साथ हुमायूंपुर के नजदीक ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए जा रहे थे। कंसाला पुलिस चौकी ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। खरखौदा निवासी शहनवाज ने बताया कि उसके 53 वर्षीय पिता मुन्ना, 47 वर्षीय मां रुखसाना और मेरठ (यूपी) के ढंढेरा और मौजूदा समय में खरखौदा निवासी 43 वर्षीय मौसा सलाउद्दीन बाइक पर ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए निकले थे। उनके पीछे मेरा भाई भी चल रहा था। हुमायूंपुर व गढ़ी के बीच सामने से आ रहे तेल के टैंकर ने बाइक सवार माता-पिता व मौसा को टक्कर मार दी।