ट्रंप का अहमदाबाद में कैसा होगा स्वागत, देखे ट्रेलर

भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने का बेसब्री से इंतजार है। डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत यात्रा के दौरान सबसे पहले गुजरात जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अमेरिकी राष्ट्रपति के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

इन तैयारियों के बीच अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (AMC) ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दुनिया के सबसे ताकतवर देश के प्रमुख का स्वागत गुजरात में किस तरह से किया जाएगा यह बताया गया है। अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन की ओर से जारी वीडियो को गुजराती भाषा में तैयार किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ भारत आएंगे तो गुजरात में उनका किस तरह से भव्य स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही उनका आगमन किया जाएगा। जिस समय अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा उस वक्त सैकड़ों कलाकार अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद रोड शो शुरू होगा, जिसमें देश के 28 राज्यों की संस्कृति दिखाई जाएगी।

वीडियो में दिखाया गया है अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात यात्रा के बीच साबरमती आश्रम जाएंगे और यहां पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर भी मेलानिया उनके साथ होंगी। साबरमती आश्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहां मौजूद लाखों लोगों को संबोधित करेंगे।

बता दे, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत दौरे पर अपने साथ भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल को लेकर आ सकते हैं। संभावना है कि इसमें उनके दामाद जारेड कुशनेर, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइटहाइजर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन, ट्रेजरी के सचिव स्टीव मुनचिन, वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस और व्हाइट हाउस के कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी शामिल हो सकते हैं।