Whatsapp से बिना डिलीट करें इस तरह छुपाएं अपनी सीक्रेट चैट, फीचर कमाल का

वर्तमान समय में Whatsapp किसी से भी बात करने या विडियो कॉल करने का बड़ा जरिया बन चुका हैं। लगभग हर किसी के स्मार्ट फोन में आपको Whatsapp मिल ही जाएगा। Whatsapp के जरीये ही लोग चैट करते हैं। लेकिन देखा गया हैं कि कई बार लोग अपनी चैट को सीक्रेट रखना चाहते हैं और कोई दूसरा इसे ना पढ़ लें इसके चलते चैट को ना चाहते हुए भी डिलीट करनी पड़ती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Whatsapp में आप बिना चैट को डिलीट करें भी Archive chats की ट्रिक की मदद से चैट को वॉट्सऐप chat screen से हटा सकते हैं और वापस भी ला सकते हैं। आप ग्रुप और पर्सनल दोनों तरह की चैट छिपा सकते हैं।

इस तरह छिपाएं Secret चैट

- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
- जिस चैट को छिपाने चाहते हैं उसपर थोड़ी देर प्रेस करके रखें
- ऊपर की तरफ आपको Archive का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सिलेक्ट करें।
- अब आपकी चैट होम स्क्रीन से गायब हो जाएगी।

इस तरह वापस लाएं चैट

- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
- अब Chats स्क्रीन में स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएं।
- यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर टैप करें।
- अब चैट को थोड़ी देर प्रेस करके रखें और Unarchive आइकॉन पर टैप करें।