वैक्‍सीन रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार कार्ड नहीं है तो बच्‍चे लगा सकेंगे 10वीं की मार्कशीट या स्टूडेंट ID कार्ड

देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। बच्‍चों का रजिस्‍ट्रेशन भी CoWIN एप पर ही होगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, अभी इस एज ग्रुप के बच्चों को केवल कोवैक्सिन ही लगाई जाएगी।

डॉ शर्मा ने बताया कि बच्‍चों को वैक्‍सीन लगवाने के लिए CoWIN के जरिए ही पहले रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। जिन बच्‍चों के पास आधार कार्ड नहीं है उनके लिए CoWIN पर 10वीं की मार्कशीट लगाने का ऑप्‍शन भी दिया गया है। इसके साथ ही बच्‍चे स्टूडेंट आईडी कार्ड से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बच्‍चे अपने माता-पिता के फोन नंबर से ये रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं क्‍योंकि एक नंबर पर एक ही परिवार के 4 लोगों का रजिस्‍ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके साथ ही बच्चे अपने नजदीकी केंद्र में जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं।

देश में अभी 15 से 18 साल के बच्चों को ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। उससे छोटी उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन पर सरकार ने फैसला नहीं लिया है। ड्रग्स कंट्रोलर ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी भले ही दे दी है, लेकिन सरकार ने अभी 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन ही शुरू करने का फैसला लिया है।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं और वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को को घोषणा की थी कि अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बीच के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं 10 जनवरी से देश में स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल की उम्र से अधिक के लोगों को डॉक्‍टरी सलाह पर एहतियात के तौर पर टीकों की तीसरी खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी। इसे बूस्टर डोज की बजाय प्रीकॉशन डोज नाम दिया गया है।

ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या हुई 670

देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। दोनों राज्यों में कल एक-एक मरीज मिले। ओमिक्रॉन अब तक 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।

दिल्ली में बीते दिन ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 केस दर्ज हुए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 26, गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले रिपोर्ट हुए।