चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, 9 महीने के मासूम की जलने से मौत; मां कपड़े धोने गई थी बाहर

गर्मी की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, और इससे जुड़ी कई खबरे सामने आ रही हैं। इस बार एक दिल दहला देने वाली घटना सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित झांकर गांव से आई है। यहां एक खेत पर बने झोपड़े में अचानक आग लग गई, जिसमें 9 महीने की मासूम बच्ची की झुलसने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार को दोपहर के समय हुई।

घटना का विवरण:

पिण्डवाड़ा थाना प्रभारी भवानीसिंह ने बताया कि झांकर गांव के मुकावास क्षेत्र में एक खेत पर झोपड़ा बना हुआ था। शनिवार को अचानक वहां आग लग गई। उस समय झोपड़े में दो बच्चे थे, जिनमें से एक 9 महीने का मासूम बच्चा था। आग लगने के समय मां खेत पर कपड़े धोने गई थी। जैसे ही मां को आग लगने की जानकारी मिली, वह दौड़ते हुए घर आई और एक बच्चे को बाहर निकाल लिया। लेकिन, 9 महीने का बच्चा आग की लपटों में फंस गया और उसकी मौत हो गई।

आग लगने का कारण:


प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग का कारण चूल्हे से उठी चिंगारी हो सकती है, जो कच्चे झोपड़े में आग को भड़का कर बड़ा रूप ले गई। पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को बुलाया, जिसने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक झोपड़ा पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। हादसे में झोपड़े में मौजूद 9 महीने का मासूम चिंगा पुत्र मोतीलाल की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार की स्थिति:

हादसे के समय मृतक का पिता मोतीलाल मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था, जबकि मां खेत में कपड़े धो रही थी। देखते ही देखते आग ने झोपड़े को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घर का सारा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। यह घटना सिरोही जिले में आग से होने वाली मौतों का एक और दुखद उदाहरण बनकर सामने आई है।