सहारा ने 4000 करोड़ में किया अमेरिका के प्लाजा होटल का सौदा, 1907 हुआ था निर्माण

संकटग्रस्त सहारा समूह को अमेरिका में अपने प्लाजा होटल के खरीदार मिल गए हैं। व्हाइट सिटी वेंचर्स के शाहल खान और हाकिम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हाकिम ने करीब 4000 करोड़ रुपये में प्लाजा होटल की अधिसंख्य हिस्सेदारी का सौदा कर लिया है। बता दें कि इस होटल में सुब्रत राय सहारा के मालिकान वाले सहारा ग्रुप की हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत है। ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के रहने वाले शहल खान, जिनका कार्यालय व्हाइट सिटी वेन्चर्स में है और हाकिम आॅर्गनाइजेशन के कामरान हाकिम, जो न्यूयॉर्क शहर के बड़े जमींदारों में शामिल हैं। इन दोनों ने ही होटल को खरीदने के लिए बोली को बढ़ाकर 4000 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। होटल को खरीदने के लिए बोली 25 जून को बंद हो रही है। दोनों खरीदारों ने फिलहाल 200 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। अगर वह सौदे से पीछे हटते हैं तो यह रकम उन्हें नहीं लौटाई जाएगी। प्लाजा होटल 1907 में बना था। यह इकलौता होटल है जो ऐतिहासिक स्थलों के राष्ट्रीय रजिस्टर में दर्ज है। सहारा समूह के चेयरमैन सब्रत राय और चटवाल ने 2012 में प्लाजा होटल में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी। पहले इस होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अधिसंख्य हिस्सेदारी थी।

परामर्श कंपनी जेएलएल की ली थीं सेवाएं


मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सहारा ग्रुप के कॉर्पोरेट फाइनेंस विभाग के अध्यक्ष संदीप वाधवा, जिनके पास होटल की 70 फीसदी हिस्सेदारी है और मशहूर होटल कारोबारी संत​ सिंह चटवाल, जिनके पास होटल की 5 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। लेकिन दोनों ही लोगों ने इस पर प्रस्ताव की गोपनीयता का हवाला देते हुए कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

निवेशकों का पैसा लौटाने को जुटाई जा रही रकम

सहारा समूह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक शेयर बाजार नियामक सेबी द्वारा प्रबंधित सेबी-सहारा बैंक खाते में धन जमा करने के लिए रकम जुटाने की कोशिशों में जुटा है। इसके लिए समूह भारत और विदेश में अपनी कई संपत्तियां बेच रहा है। सहारा समूह का दावा है कि वह कुल बकाया 20 हजार करोड़ रुपये का 95 प्रतिशत सीधे निवेशकों को लौटा चुका है। सुब्रत राय ने इस मामले में दो साल जेल में बिताए थे। 2016 से वह पैरोल पर जेल से बाहर हैं।