तमिलनाडु से सामने आया ऑनर किलिंग का मामला, मां ने की बेटी की हत्या, दूसरी जाति के युवक से करती थी प्यार

तमिलनाडु से ऑनर किलिंग की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक मां ने ही अपनी 20 साल की बेटी की हत्या कर डाली। इसकी वजह यह थी कि वह दूसरी जाति के युवक से प्यार करती थी और उसके साथ उसके संबंध भी थे।

मृतका नर्सिंग की छात्र थी और कोयंबटूर में पढ़ रही थी। हत्या को अंजाम देने के बाद मां ने भी खुदकुशी की कोशिश की। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पिता ने गोली मारकर सूटकेस में लाश फेंकी

मथुरा के आयुषी चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने अपनी बेटी को गोली मारी थी. वारदात में मां ने भी साथ दिया था। हत्या दिल्ली के बदरपुर स्थित घर पर की गई। बाद में लाश को लाल सूटकेस में पैक करके 150 किलोमीटर दूर मथुरा जिले के राया इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंक दिया गया था। 18 नवंबर को आयुषी की लाश बरामद हुई थी। 22 साल की आयुषी ने करीब एक साल पहले भरतपुर (राजस्थान) के रहने वाले छत्रपाल राजपूत से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। पेरेंट्स इस शादी के पक्ष में नहीं थे। आयुषी शादी के बाद एक भी बार अपने ससुराल नहीं गई और मायके में ही रह रही थी। 17 नवंबर की दोपहर आयुषी का मां से झगड़ा हुआ। पिता को पता चला तो उन्होंने आयुषी को समझाया। वह नहीं मानी तो पिता ने गुस्से में लाइसेंसी रिवॉल्वर से आयुषी के सीने में दो गोलियां दाग दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।