कोटा : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका होमगार्ड हुआ संक्रमित, तबियत ठीक

कोटा में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं और शहर में खतरा बढ़ता ही जा रहा हैं। इस खतरे को कम करने के लिए ही वैक्सीन लगाई जा रही हैं। लेकिन शहर का पहला मामला सामने आया हैं जहां कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका होमगार्ड कोरोना संक्रमित हो गया। यह 30 वर्षीय युवक हाेमगार्ड में स्वयंसेवक है और इन दिनाें एराेड्रम स्थित थाेक फल सब्जीमंडी में ड्यूटी कर रहा था। यह खबर जान वह खुद हैरान रह गया। हालांकि बाद में उसे डाॅक्टराें ने बताया कि यह काेई असामान्य बात नहीं है, ऐसे मामले पूरे देश में आ रहे हैं।

युवक ने बताया कि इन दिनाें मेरी ड्यूटी फल सब्जीमंडी गेट पर थी, जहां 3-4 अप्रैल से मुझे खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई। डाॅक्टर काे दिखाने गया ताे उन्हाेंने काेविड टेस्ट कराने की सलाह दी। मैंने उन्हें साफ कहा कि मैं दाेनाें डाेज लगवा चुका हूं, ऐसे में मुझे काेराेना कैसे हाे सकता है? उनकी सलाह पर मैंने 5 अप्रैल काे बाेरखेड़ा डिस्पेंसरी पर सैंपल दिया, जिसकी रिपाेर्ट मंगलवार रात पाॅजिटिव पाई गई। मुझे चिकित्सा विभाग की टीम दवाइयां दे गई हैं, मेरी तबीयत ठीक है। अब बुखार नहीं आ रहा है।

सबसे अच्छी बात यह है कि वैक्सीनेशन करवा चुके व्यक्ति में काेविड की घातकता कम हाेती है, जैसा इस युवक में भी है। बाेरखेड़ा में रहने वाले युवक ने बताया कि उसने 8 फरवरी काे पहली डाेज हाेमगार्ड कार्यालय में लगे कैंप में लगवाई थी। इसके बाद दूसरी डाेज 15 मार्च काे बाेरखेड़ा डिस्पेंसरी पर लगवा ली।