शुरू हुई होम डिलिवरी… महाकुंभ से वंचित रह गए श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा संगम का पवित्र जल

प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखी पहल की है, जिससे कोई भी इस पवित्र अवसर से वंचित न रहे। जो लोग किसी कारणवश महाकुंभ में नहीं आ सके, उनके लिए त्रिवेणी के जल में स्नान का विशेष अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।

योगी सरकार के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की 300 से अधिक गाड़ियां संगम का पवित्र जल प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचा रही हैं। अग्निशमन एवं आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने इस पहल की जिम्मेदारी संभाली है। महाकुंभ में आई दमकल गाड़ियों में संगम का जल भरकर प्रदेश के 75 जिलों में भेजा जा रहा है, जिससे वहां के श्रद्धालु भी इस जल से स्नान कर पुण्य लाभ कमा सकें। इससे पहले प्रदेश की जेलों में बंद 90,000 से अधिक कैदियों को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

आज से शुरू हुई संगम के पवित्र जल की विशेष वितरण योजना

अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा को प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का पवित्र जल भेजने का आदेश दिया गया है। इस विशेष पहल की शुरुआत आज की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, उन श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था की गई है जो किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके। सरकार की इस योजना के तहत अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने दमकल गाड़ियों में संगम का जल भरकर पूरे प्रदेश में भेज दिया है, जिससे श्रद्धालु अपने जिलों में ही इस पवित्र जल का लाभ उठा सकें।

5 लाख लीटर से अधिक पवित्र जल की होम डिलीवरी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए प्रदेशभर से 300 से अधिक दमकल गाड़ियां जुटाई गई थीं। प्रत्येक दमकल वाहन की जल धारण क्षमता अलग-अलग है, लेकिन औसतन एक दमकल में करीब 5000 लीटर पानी आता है। इस पहल के तहत संगम का 5 लाख लीटर से अधिक पवित्र जल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है। जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस जल को उन श्रद्धालुओं तक पहुंचाएगा, जो किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रह गए।