बाड़मेर : ढाणी पर गिरे 11 केवी लाइन के तार और लगी आग, परिवार के सदस्य गए थे शादी में

बाड़मेर के माधासर ग्राम पंचायत की रोजिया नाडी में एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां 11 केवी लाइन के तार गिरने से ढाणी में आग लग गई और यह पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए थे जिससे किसी की जान को को नुकसान नहीं हुआ। हादसा गुरुवार दोपहर बाद हुआ। इससे लगी भीषण आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। बिजली तार से आग लगने के कारण करंट के डर से लोग आग बुझाने के लिए भी ढाणी के नजदीक नहीं गए। इससे आग विकराल हो गई और पूरी ढाणी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बिजली तार टूटने से लगी ढाणी में आग के हुए नुकसान काे लेकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

माधासर के रोजिया नाडी स्थित राऊराम पुत्र कलाराम ढाढ़ी की ढाणी में आग लग गई। घर के पास से गुजर रही 11 केवी बिजली का पुराना तार टूट कर ढाणी के ऊपर गिर गया। इससे ढाणी में आग लग गई। करंट फैलने से लगी आग के कारण उठते धुंए के गुब्बार के बावजूद ग्रामीण नजदीक जाने से डरते रहे। इससे आग पर काबू पाने के समय रहते प्रयास नहीं हो पाए। गनीमत रही कि हादसे के समय पीड़ित परिवार के सदस्य पड़ोस मे शादी में गए हुए थे। घटना के समय पर कोई नहीं था, इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आग की लपटे देख ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी और बिजली कटवाई। इसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक पूरी ढाणी आग की लपटों से घिर चुकी थी।