हिमाचल में इमारत ढही, 35 लोग मलबे में फंसे, 2 लोगों की मौत, 23 को बचाया

हिमाचल प्रदेश के सोलन में रविवार दोपहर भारी बारिश के चलते कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर में ढाबा चलता था। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 35 लोग मलबे में दब गए। अभी तक मलबे के नीचे दबे 23 लोगों को बचा लिया गया है। इसमें 18 सेना के जवान भी शामिल हैं। घटना के वक्त असम राइफल्स के कुछ जवान भी यहां चाय पीने के लिए रुके थे। सेना के 200 से अधिक जवान, फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पंचकुला से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटे में बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा। घटना की पूरी जांच की जाएगी।

आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक डीसी राणा ने बताया कि घटना के वक्त इमारत में 35 से अधिक लोग मौजूद थे। सोलन में सुबह से भारी बारिश हो रही है। आशंका है कि भूस्खलन होने से इमारत ढह गई।

बारिश होने से राहत कार्य में आ रही दिक्कत

सूत्रों ने बताया कि जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। मलबे से निकाले गए घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचकूला से एनडीआरएफ की टीमें भी हिमाचल भेजी गईं। सेना ने घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टरों को स्टैंडबाई मोड पर रखा है।

इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की है। उन्होंने बताया कि वह भी इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए दो एनडीआरएफ की टीम लगाई गई हैं।

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था। हिमाचल प्रदेश के सोलन में सड़क से गुजर रही एक गाड़ी के उस समय परखच्चे उड़ गए जब वो मलवे के साथ होटल के रिसेप्शन को तोड़कर नदी के पास जा गिरी।