शिमला: दिव्यांग को 20 दिन बाद भी नहीं मिली RT-PCR की टेस्ट रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी (IGMC) का यह हाल है कि कोरोना टेस्ट करवाने वाले लोगों जांच की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

दरअसल, एक व्यक्ति ने 20 दिन पहले आरटीपीसीआर जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। इतना ही नहीं सम्बंधित व्यक्ति ने उसके बाद कई बार आईजीएमसी की लैबोरेट्री में फोन किया तो कोई उचित जबाब नहीं मिल पाया। अब लैब अटेंडेंट ने उन्हें दोबारा टेस्ट करने की नसीहत दी है।

रमेश वर्मा नाम के व्यक्ति का कहना है कि कोरोना काल में प्रशासन कितना लापरवाह है। इसका अंदाज़ा आप सहज रूप से इस घटना से लगा सकते है। जहां कोरोना टेस्ट करवाने के 20 दिनों बाद भी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नहीं आई है। रमेश वर्मा शारीरिक रूप से अपंग हैं। उन्होंने कहा रिपोर्ट न मिलने की वजह से वह अपने काम के लिए भी नहीं जा पा रहे है। उन्होंने कहा 30 अप्रैल को चंडीगढ़ में जरुरी काम से जाना था, लेकिन आरटीपीसीआर की रिपोर्ट न मिलने के चलते चंडीगढ़ में होने वाले कार्य को स्थगित करना पड़ा।