अटल टनल के अंदर हुड़दंग, दिल्ली के 7 टूरिस्ट गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) को देखने पहुंचे दिल्ली के पर्यटक टनल के भीतर कार खड़ी कर डांस करने लगे। इस दौरान उन्होंने टनल के भीतर ट्रैफिक को भी रोक दिया। टनल के भीतर जब पर्यटकों ने वाहन को खड़े करके हुड़दंग मचाया तो काफी देर तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, कुछ समय बाद पुलिस ने यातायात जाम को नियंत्रित कर दिया और जाम की स्थिति पैदा करने वाले पर्यटकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर 7 पर्यटकों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और अन्य के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही अन्य गाड़ियों के टूरिस्ट, जो वहां ऐसी हरकत कर रहे थे, उनसे भी पूछताछ करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में 7 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं, ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए टनल के दोनों पोर्टल पर आरआरबी थर्ड बटालियन के जवान तैनात हैं। इतनी सुरक्षा के बावजूद टनल के भीतर किस तरह ट्रैफिक जाम हुआ, वाहनों से उतरकर सैलानियों ने हुड़दंग क्यों मचाया यह बड़ा सवाल है।

मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की बात कही। इसके बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। सामरिक लिहाज से दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग में ट्रैफिक के कड़े नियम बनाए गए हैं। ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए टनल के दोनों पोर्टल पर आरआरबी थर्ड बटालियन के जवान तैनात हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद टनल के भीतर किस तरह ट्रैफिक जाम हुआ, वाहनों से उतरकर सैलानियों ने हुड़दंग क्यों मचाया यह बड़ा सवाल है।