हिमाचल: किन्नौर जिले के चौरा गेट के पास खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत, बेटे ने कूदकर बचाई जान, 5 घंटे बाद निकाले शव

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक कार खाई में गिर गई। कार में सवार मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है। बेटे को रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के 5 घंटे बाद बड़ी मुश्किल से शवों को निकाला गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ।

जानकारी के अनुसार, किन्नौर जिले के चौरा गेट के पास एक डस्टर गाड़ी ढांक से नीचे गिर हई। यह गाड़ी सड़क से 300 मीटर नीचे जा गिरी थी। कार में तीन लोग सवार थे, जो कि एक ही परिवार से थे। कार दीपक (33) पुत्र राकेश गांव कोठी, कल्पा (किन्नौर) चला रहा था। हादसे के दौरान दीपक ने गाड़ी से छलांग लगा दी। इस वजह से उसकी जान बच गई। लेकिन हादसे में उसकी मां गंगा (60) व बहन नेहा (25) गाड़ी के साथ नीचे खाई में गिर गए। घायल दीपक को रामपुर के ज्यूरी अस्पताल भेजा गया है।