हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंडी जिले के खलियार में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में आ रहा बेकाबू ट्रक अचानक एक घर में जा घुसा। जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया है।
समाचार एजेंसी एनआई ने एडिशनल एसपी आशीष शर्मा के हवाले से यह खबर दी है। आशीष शर्मा ने बताया कि घायल को अस्पचाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि अभी मृतकों की पहचान सामने नहीं आई है। वहीं, चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक यानी टिपर में चालक सहित 5 लोग सवार थे।