भीलवाड़ा : कार चालक का अचानक ब्रेक लगाना हुआ जानलेवा, पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

गुलाबपुरा के पास अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे स्थित खारी नदी की पुलिया पर देर रात के भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई। यहां कार चालक ने ब्रेकर देखकर अचानक ब्रेक लगा और पीछे से आ रहे ट्रक कंटेनर ने ऐसी टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार मां-बेटी और बहू की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग करेड़ा के रहने वाले हैं, जो इन दिनों भीलवाड़ा में रह रहे हैं। कार में सवार 1 वर्ष व 3 वर्ष के बच्चे सकुशल थे, जिन्हें कोई चोट नहीं लगी। मृत महिलाओं में से का एक शव विजयनगर और 2 के शव गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी में हैं, जिनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए यातयात रुक गया था।

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर खारी नदी पुलिया के पास की है। जहां अजमेर की ओर से भीलवाड़ा जा रही आल्टो कार चालक ने ब्रेकर आने पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 8 लोगों में से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को विजयनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई। वहीं एक पुरुष और दो महिलाओं को गंभीर हालत में भीलवाड़ा रेफर किया गया। हादसे में सास प्रभादेवी, बेटी किरण जोशी और बहू सत्यवती देवी की मौत हो गई।