कोटा : नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक की केबिन से बरामद हुआ 73 किलो गांजा

नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कारवाई कर रही हैं और सजगता दिखा रही हैं। इसी ओर कारवाई करते हुए कोटा की अनन्तपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं जो कपास की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहा था। नाकाबंदी के दौरान ट्रक ड्राईवर ने शहर की ओर रूख कर लिया जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे रूकवाया और जब जांच की तो केबिन से 73 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने ट्रक में कपास की बोरिया भरी होना बताया। ट्रक के केबिन में तलाशी ली तो उसमें 73 किलो गांजा मिला। पुलिस आरोपी से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ में जुटी है। ट्रक ओडिशा से जोधपुर जा रहा था।

एमपी से जोधपुर के बीच तस्करी का बड़ा नेटवर्क संचालित है। हाल ही में 21 फरवरी को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम ने 96 लाख का 4.8 टन डोडा चूरा पकड़ा था। जिसे आलू चिप्स की आड़ में तस्करी कर के एमपी से जोधपुर ले जाया जा रहा था। इससे पहले भी जून के महीने में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक ट्रक से 5.8 टन (5800 किलो) डोडा चूरा बरामद किया था। लेकिन टीम तस्करों तक नहीं पहुंच पाई थी।