बारिश का कहर, मुंबई- पश्चिम बंगाल में अब तक 11 की मौत, सड़कों पर जलजमाव की स्थिति

महानगर में दक्षिण पश्चिमी मानसून ने गति पकड़ ली है। जिसके बाद मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, पवई इलाके में मौजूद पवई लेक और डैम पूरी तरह भर चुका है। जून में जब से मॉनसून की बारिश शुरू हुई है, अब तक 8 लोगों की जान गई है। रविवार शाम से अबतक मुंबई में चार लोगों की मौत हुई है। वडाला में जमीन धंसने और पेड़ गिरने से दो लोगों की जान चली गई जबकि पश्चिमी उपनगर मलाड में एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। नवी मुंबई के तलोजा में नदी की धारा में तीन लोग बह गए जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि ठाणे में दीवार गिरने से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। बारिश की वजह से हिंदमाता, चेंबूर, लोअर परेल जैसे कई इलाक़ों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक मुम्बई सहित कोंकण इलाके में भारी बारिश का अनुमान लगाया है जिसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। भारी बारिश का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक लोकल 5 से 7 मिनट की देरी से चल रही है। इस बीच दिल्लीवासियों के लिये अच्छी खबर मौसम विभाग की ओर से आ रही है। अनुमान है कि दिल्ली में मानसून 29 जून को तक पहुंच जाएगा।

पश्चिम बंगाल में छह की मौत, पानी-पानी हुआ कोलकाता


महानगर और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। रविवार शाम से राज्य के विभिन्न इलाकों में बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। हुगली नदी में आए ज्वार से पानी नहीं निकल पाने के कारण महानगर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। समुद्र में गए एक मछुआरे की भी मौत हुई है।

रेल सेवाएं लड़खड़ाईं

जलभराव से मुंबई-अहमदाबाद और मुंबई-नासिक की तरफ जाने वाली मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के आवागमन पर असर पड़ा। कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच रेल पटरियां पानी में डूब गई जिससे मध्य रेलवे की लोकल सेवा लड़खड़ा गई। पश्चिम रेलवे की उपनगरीय सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

चेरापूंजी का रिकार्ड टूटा

चेरापूंजी में सर्वाधिक बारिश होती है लेकिन मुंबई में सोमवार दोपहर तक जितनी बारिश हुई उसने चेरापूंजी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्काईमेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में चेरापूंजी में जहां 228 मिलीमीटर बारिश हुई वहीं मुंबई में यह 231.4 मिलीमीटर रिकार्ड की गई।

गरमाई सियासत, भाजपा समेत विपक्ष ने निशाना साधा

जलभराव पर भाजपा सहित विपक्षी दलों ने बीएमसी में सत्तासीन शिवसेना पर निशाना साधा। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना पर भागने का आरोप लगाया। इस बीच, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बीएमसी मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने बीएमसी के कामकाज को संतोषजनक बताया।

अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 से 48 घंटे तक जबकि पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश का अंदेशा जताया है।