राजस्थान में फिर गर्मी हुई तेज, चूरू में पारा 40 पर पहुँचा, 1 सप्ताह बारिश की संभावना नहीं

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू किया है। मानसून के कमजोर पड़ने से प्रदेश में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। करीब 10 शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है। दिन में तेज धूप हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही।

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो जयपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद एरिया में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। जयपुर में दिन में तेज धूप रही, लेकिन शाम को हल्के बादल छा गए। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में दिनभर तेज धूप रही। हालांकि यहां वेस्टर्न विंड के कारण उमस से थोड़ी राहत रही।

चूरू में पारा 40 पर पहुंचा

प्रदेश में तापमान पर नजर डालें तो शुक्रवार को चूरू सबसे गर्म रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह से गंगानगर में दिन का पारा 39.7, हनुमानगढ़, पिलानी और फतेहपुर में 38 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी बेल्ट जोधपुर, बाड़मेर, जालोर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे ही रहा।

इन 10 शहरों में पारा सामान्य से ऊपर

राज्य में 10 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान कल सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया। कोटा का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। इसी तरह जयपुर, पिलानी, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू और अजमेर में भी दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रहा।

राज्य में आधे से ज्यादा जिलों में सामान्य से कम बारिश

राज्य में भले ही एक सप्ताह से मानसून का ब्रेक चल रहा हो, लेकिन ओवरऑल बारिश 11 फीसदी ज्यादा हो चुकी है। पूरे प्रदेश में मानसून सीजन में 1 जून से 1 सितंबर तक 376MM बारिश होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 416.3MM बारिश हो चुकी है। हालांकि राजस्थान के 33 में से 21 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।

7 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

राजस्थान में 2 सितंबर से 5 सितंबर तक मौसम एक सा रहेगा। मौसम में कोई खास बदलवाव नहीं होने के कारण आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 6 और 7 सितंबर को भरतपुर, कोटा और उदयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालंकि विभाग के अनुसार 6 दिन में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह तक बारिश की संभावना बन सकती है।

123 साल में सबसे सूखा रहा अगस्त


राजस्थान में मानसून सीजन में अगस्त में सामान्य से 80 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 123 साल में यह सबसे सूखा अगस्त है। पूरे महीने में 30.9 मिमी ही बरसात हुई है। इससे कम वर्ष 1905 में 15.2 मिमी व 1937 में 27.4 मिमी बरसात हुई है। वर्ष 1937 के बाद साल 2023 से इतनी कम बारिश कभी अगस्त महीने में नहीं हुई।