पंजाब : बंदूक की सफाई करते समय हुआ हादसा, अचानक चली गोली से गई हेड कांस्टेबल की जान

पंजाब के बठिंडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां पुलिस लाइन में स्थित असलहा ब्रांच में एक हादसा हुआ। यहां अचानक गोली चलने से ब्रांच में तैनात एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसा मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे का है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह घटनास्थल का जायजा लेकर आएं। मौके को देखकर यह हादसा ही लग रहा है लेकिन फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम होगा।

हेड कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पर तैनात था और ब्रांच में रखी एक राइफल की सफाई कर रहा था। तभी अचानक गोली चली और उसे जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर ब्रांच में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर सहारा जनसेवा की मदद से सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल हरजिंदर सिंह के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि वह पिछले लंबे समय से पुलिस लाइन स्थित असलहा ब्रांच में तैनात था।