घर में रखे पटाखों में लगी आग, खिड़की-दरवाजे टूटे; आसपास के घरों में भी आई दरार

जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी में गुरुवार को एक घर में पड़े पटाखों में आग लग गई। धमाका इतना भयानक था कि घर के खिड़की- दरवाजे तक उड़ गए और आसपास के घरों में भी दरार आ गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, वहीं इस घटना में घर में मौजूद 2 बच्चे और उनकी दादी बुरी तरह झुलस गई। तीनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसडीएम कोर्ट के पास पटाखे बेचने वाले घर के मालिक संजय कुमार ने बताया कि घर पर कुछ स्टॉक पड़ा था। आज जब यह हादसा हुआ, वह दुकान पर थे। घर पर उनकी मां और दो बच्चे थे। अचानक घर में पटाखों के स्टॉक में आग लग गई। शायद शॉर्ट-सर्किट की वजह से यह सब हुआ है। पता चलते ही पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया तो फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसी दौरान घायल हुए तीनों लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया।

उधर सूचना पाकर पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। इस बारे में जांच अधिकारी सोमेश पाल ने बताया है कि श्रीनगर कॉलोनी में एक घर में पटाखों में आग लग जाने की सूचना के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। इस घटना में झुलसे पटाखे बेचने वाले संजय कुमार की मां और दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।