यमुनानगर / कोविड अस्पताल में मरीजों को मिला घटिया खाना, पेशेंट्स ने वीडियो बनाकर किया वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो खुद कोरोना मरीजों ने बनाया है। इस वीडियो में मरीज कोविड अस्पताल में दिए जा रहे खाने को लेकर नाराजगी जता रहे है। यह वीडियो हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर स्थित कोविड अस्पताल के अंदर का है। यमुनानगर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि यह समस्या बुधवार शाम से आई है जब उन्होंने पुरानी जगह से खाना बन्द करके हरियाणा टूरिज्म से शुरू करवाया था। जो मरीजों को पसंद नहीं आया। अब हरियाणा टूरिज्म से खाना बंद करके पुरानी जगह से फिर से शुरू कर दिया गया है जिससे मरीज संतुष्ट हैं।

बता दें कि इस वीडियो में मरीज उन्हें दिए जाने वाले खाने को लेकर बेहद निराश नजर आ रहे है। कोई मरीज बोल रहा है की कोरोना की वजह से उन्हें पहले ही कफ है, गला खराब है उपर से उन्हें नाश्ते में खट्टी दही दी गई है इसलिए वह बिना खाना खाएं दवा ले रहे है। मरीजों ने कहा कि पहले खाना किसी ढाबे से आ रहा था जो अच्छा था लेकिन अचानक से खाना अब कहीं और से मंगवाना शुरू कर दिया गया जो बिलकुल घटिया किस्म का है। मरीजों का यह भी कहना है कि ऐसा खाना खाने से अच्छा है कि उन्हें घर भेज दिया जाए। वीडियो में एक मरीज डॉक्टर से गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है की जब डाइट नहीं मिलेगी तो वह रिकवर कैसे करेंगे। क्या पुरुष क्या महिला सभी मरीज इस वायरल वीडियो में खाने की शिकायत करते हुए नजर आ रहें हैं।

इस पूरे मामले पर यमुनानगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजय दहिया ने सफाई देते हुए कहा कि पहले मरीजों का खाना दूसरी जगह से आ रहा था। लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि खाना हरियाणा टूरिज्म से मंगवाया जाए लेकिन लगता है कि हरियाणा टूरिज्म का खाना मरीजों को पसंद नहीं आया। इसलिए आज निर्णय लिया गया कि जहां से पहले खाना आता था वहीं से खाना फिर से शुरू कर दिया जाए।

बता दे, हरियाणा में शुक्रवार को कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 333 पहुंच गई। 115 नए केस आए जबकि 15 पुराने मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी गए। वहीं चिंता की बात ये है कि गुड़गांव में शुक्रवार को कुल मरीजों का आंकड़ा 4 हजार पार कर गया। वहां अब कुल मरीज 4 हजार 67 हो गए हैं। प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार को गुड़गांव में 76, नारनौल में 15, पंचकूला में 10, पानीपत में 7, भिवानी में 4, झज्जर में 3 मरीज समेत कुल 115 मरीज सामने आए। वहीं पंचकूला में 8, कुरुक्षेत्र में 7 मरीजों समेत कुल 15 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक प्रदेश में 4 हजार 571 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। इस समय 4 हजार 628 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। हरियाणा के यमुनानगर में अब तक 69 कोरोना मरीज सामने आ चुके है।