सोनीपत में छेड़छाड़ का विरोध करने पर 11वीं की छात्रा की आंखों में डाला कांच, आरोपी फरार

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में छेड़छाड़ का विरोध करने पर कक्षा 11वीं की छात्रा की आंखों में केमिकल और कांच के पाउडर डालने का मामला सामने आया है। छात्रा दिन में घर पर अकेली रहती थी, उसकी मां दिल्ली में नौकरी करती है। आरोप है कि कुछ युवक दो सप्ताह से छात्रा को परेशान कर रहे थे। इसकी शिकायत दो बार पुलिस से की गई थी। इसी खुन्नस में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

छात्रा को पहले नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से पीजीआइ, रोहतक और फिर वहां से दिल्ली रेफर किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थानाक्षेत्र की कालोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करती है। उसकी बेटी कक्षा 11वीं की छात्रा है। दिन में वह अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ घर पर अकेली रहती है। उसका आरोप है कि छात्रा को विक्की, सत्यम, सागर आदि युवक करीब दो हफ्ते से परेशान कर रहे थे। रास्ते में उससे छेड़छाड़ करते थे। छात्रा ने यह बात उसे बताई थी। इसके बाद उन्होंने ओल्ड सिटी चौकी पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।

छात्रा की मां ने बताया कि 6 नवंबर की दोपहर में वह पड़ोस में एक परिवार के पास गई हुई थी। इसी दौरान उक्त आरोपित युवक घर में घुस गए और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर उसकी आंखों में पाउडर डाल दिया। आसपास के लोग छात्रा को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां से छात्रा को पीजीआइ, रोहतक रेफर कर दिया गया। छात्रा की मां ने बताया कि उसकी आंखों में कांच के पाउडर और खुजली वाला केमिकल डाला गया है। पुलिस ने मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में गंगाराम, सुनील, विक्की, सत्यम, सागर और एक महिला बबीता को नामजद किया गया है। नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है।