रोहतक: रात को खोपड़ी और सुबह मिला कंकाल, इलाके में मचा हडकंप

हरियाणा के रोहतक जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सांपला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव चुलियाना के बाहर मानव अंग मिलने से हडकंप मच गया है। सोमवार देर रात को गांव के बाहर खेतों में एक खोपड़ी मिली थी। सुबह करीब 30 मीटर दूर एक कंकाल बरामद हुआ है। लोगों ने कंकाल देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सांपला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और कंकाल व चुन्नी को कब्जे में लिया। मौके पर से एक चुन्नी भी बरामद की गई है। वहीं खोपड़ी और कंकाल को देखकर लग रहा है कि वह काफी पुराने हैं। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए PGI रोहतक में भिजवा दिया गया है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांव से कोई व्यक्ति लापता नहीं हुआ है। इसलिए पुलिस आसपास के थानों से भी रिकॉर्ड निकलवा रही है, जिससे यह पता चल सके कि कहां-कहां से लोग लापता है।