हरियाणा सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक हो चुकी 30 गिरफ्तारी, जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी

हरियाणा में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ और इस मामले में पुलिस लगातार कारवाई करते हुए गिरफ्तारी कर रही हैं। अब तक इस मामले में 30 गिरफ्तारी हो चुकी हैं और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी कर रही हैं। सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी गुरुवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-2 की टीम ने जांच करते हुए आरोपी दयाचंद उर्फ मोती निवासी ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार और गुड्डू निवासी आर्य नगर हिसार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। आरोपी दयाचंद ने आरोपी नरेंद्र को 10 लाख रुपये देने के अतिरिक्त 4 उम्मीदवार भी उपलब्ध करवाए थे और आरोपी गुड्डू ने दो उम्मीदवार उपलब्ध करवाए थे। आरोपी गुड्डू 4 अगस्त को हिसार के होटल में पेपर आउट करवाने को लेकर हुई बैठक में भी शामिल रहा था। पेपर लीक मामले में पुलिस अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में वांछित अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।