पानीपत में व्यापारी से लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने धारधार हथियार से किया हमला

पानीपत में सामान लेने जा रहे व्यापारी को रोककर कार सवार तीन बदमाशों ने 5000 रुपए की नकदी लूट ली। व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। हमले से व्यापारी के सिर और माथे पर चोट आई। व्यापारी के सिर में 8 टांके लगे हैं। पीड़ित ने दो बदमाशों की पहचान करके बापौली पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

गांव बिहौली निवासी दीपक ने बताया कि उसकी गांव के बस अड्‌डे पर फास्ट फूड की दुकान है। वह गुरुवार शाम को दुकान से बाइक लेकर पानीपत सामान लेने के लिए निकला। वह कुछ दूर ही पहुंचा था कि कार सवारों ने उसकी बाइक के सामने गाड़ी अड़ा दी। कार में से तीन युवक उतरे और उसके साथ छीना-झपटी शुरू कर दी। विरोध किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोशी की हालत में जाने लगा। तभी बदमाशों ने उसकी जेब से 5000 रुपए निकाल लिए और भाग गए। दीपक ने बताया कि बदमाशों में एक युवक उसके गांव का ही मुकेश और करहंस निवासी ऋषिपाल था। जबकि तीसरे युवक को वह पहचानता नहीं है। पुलिस ने मुकेश और ऋषिपाल समेत एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।