हरियाणा में बढ़ता ब्लैक फंगस का कहर, 1390 मरीजों में से 217 की हो चुकी मौत

हरियाणा में ब्लैक फंगस के मरीज लगातार बढ़ रहे है। अस्पतालों में अब तक तक कुल 1390 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है इनमें से सिर्फ 467 ठीक हुए हैं और 217 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। ब्लैक फंगस से सर्वाधिक 93 मौतें हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हुईं। सबसे ज्यादा 198 एक्टिव मरीज रोहतक पीजीआई में हैं। ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन मरीजों को पर्याप्त मात्रा में अब भी नहीं मिल पा रहे। इसी के चलते अब तक सिर्फ 33.59% मरीज रिकवर हो पाए हैं। मृत्यु दर 15.61% है। 38.77% सक्रिय मरीज हैं। यानी कोरोना के मुकाबले ब्लैक फंगस के मरीजों की रिकवरी दर काफी कम है। प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1% के आसपास है वहीं, ब्लैक फंगस से होने वाली मौतों की दर 15 गुना ज्यादा है।

प्रदेश में 10 मरीजों की हुई मौत

शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 112 नए मरीज मिले। 10 की मौत हो गई। 24 घंटे में 225 मरीज ठीक हुए हैं। नए केस शुक्रवार के मुकाबले 19 और मौतें 7 कम हैं। 14 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। अब राज्य में 1661 सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं, टेस्टिंग लगातार कम होती जा रही है। यह मई के मुकाबले करीब आधी हो चुकी है। मई में कोरोना के पीक के दौरान 60 हजार टेस्ट हो रहे थे। वहीं, शनिवार को सिर्फ 29,982 लोगों की जांच हुई है।