हरियाणा: कुछ राहतों के साथ खट्टर सरकार ने एक हफ्ते और बढ़ाया लॉकडाउन, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट देते हुए इसे एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। खट्टर सरकार ने शनिवार को फैसला लेते हुए लॉकडाउन को 9 अगस्त तक बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में सोमवार से सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी प्रकार, मॉल खोलने का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक किया गया है।

बता दें कि इससे पहले, सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ही दुकानें खोलने की इजाजत थी। प्रदेश में पहले की तरह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। रेस्तरां और बार सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगे। रात 11 बजे तक 50% क्षमता के साथ भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति है।

आदेश के मुताबिक महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच राज्य में 15 अगस्त तक बंद रहेंगे। आदेश में आगे कहा गया कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सलाह दी जाती है कि वे अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की योजना बनाएं और इस बारे में कार्यक्रम को राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ साझा करें। इसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्रावासों के छात्रों, शोधार्थियों, संकाय सदस्यों सहित सभी कर्मचारियों का पूरी तरह से टीकाकरण करने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए। राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' नाम दिया है।