हरियाणा में पहली सितंबर से खुलने जा रहे कक्षा चार और पांच के लिए स्कूल, सख्ती से होगा नियमों का पालन

कोरोना के कहर के चलते लंबे समय से छोटी कक्षाओं की स्कूल बंद पड़ी हैं जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा हैं। हांलाकि अब कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं और आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं। ऐसे में अब पहली सितंबर से हरियाणा में चौथी-पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि प्रवेश द्वार पर ही बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान जांचा जाए। तय मानकों से अधिक तापमान होने पर बच्चों को वापस घर भेज दें। स्कूलों को सैनिटाइजेशन करवाएं और दो गज की दूरी व मास्क आदि पहनने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों के लिए अभी स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि क्लास रूम में बैठने की क्षमता अनुसार ही चौथी से पांचवीं के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। तीस से अधिक बच्चों वाली कक्षा में 50 प्रतिशत को ही एक दिन में बुलाया जाएगा। कक्षा में प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग होंगे। एक डेस्क पर एक ही बच्चा बैठेगा। स्कूल में बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा। पानी की बोतल भी घर से ही साथ लानी होगी।