हरियाणा: आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार के 4 सदस्यों की खुदकुशी, मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पुलिस अधिकारी

हरियाणा के झज्जर में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की खुदकुशी का मामला सामने आया था। घटना के बाद मंगलवार को डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी राजेश दुग्गल परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। घटनास्थल का भी दोनों अधिकारियों ने दौरा किया। इसके साथ ही परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया है। दूसरी ओर चारों शव का गांव तलाव में अंतिम संस्कार होगा।

जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी

सोमवार को गांव तलाव निवासी दीपक ने अपनी पत्नी निशा, बेटी बेबी व बेटे अनुज के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। दीपक ने पत्नी व दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था और बाद में खुद भी पिया था। इसके बाद एक-एक करके चारों की देर रात मौत हो गई थी। वहीं गांव में वारदात के बाद से गमगीन माहौल है।

आर्थिक तंगी की वजह से उठाया ये कदम

आत्महत्या का अभी कोई बड़ा कारण तो सामने नहीं आया है, क्योंकि दीपक के बारे में कहा जाता है कि वह काफी मिलनसार था और घर में कभी कोई झगड़े की बात भी सामने नहीं आई है। फिलहाल आत्महत्या का मुख्य कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।