रेवाड़ी: दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव झोलरी में एक दंपती ने जहर खा लिया। जहर खाने की वजह से पत्नी की मौत हो गई वहीं पति की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार, झोलरी गांव के रहने वाले प्रदीप की शादी 12 साल पहले राजस्थान के अलवर निवासी नीतू से हुई थी। दोनों का एक 10 साल का बेटा भी है। रविवार को दोनों खेतों में काम करने गए थे। वहां उन्होंने सल्फास निगल ली। किसी कारण से मुमताजपुर गांव के पूर्व सरपंच रामफल उनसे मिलने आए थे। जब वे खेतों में पहुंचे तो दोनों को बेसुध हालत में पाया। उन्होंने मामले की सूचना तुरंत गांव सरपंच और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और सरपंच मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने ही दोनों को कोसली के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 36 वर्षीय नीतू को मृत घोषित कर दिया।

वहीं 40 वर्षीय प्रदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से सल्फास की डिब्बी भी बरामद की है। पुलिस अब इस संबंध में परिजनों के बयान लेकर जांच कर रही है।