हरियाणा : अंबाला में कोरोना के 3,415 एक्टिव केस, सिर्फ 5% मर्रीजों को पड़ रही अस्पताल की जरूरत

हरियाणा के अंबाला जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना से संक्रमित केस सिर्फ 15 दिन में 110 से 3415 तक पहुंच गया। इस बीच राहत की बात यह है कि वैक्सीनेशन ने केसों को माइल्ड कर दिया है। इतने मरीज आने के बाद भी 3355 मरीज होम आइसेलेशन में है। होम आइसोलेशन के संक्रमितों में अधिकतर ऐसे हैं, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि महज 5% संक्रमित को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। 95% होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं। 15 दिन में जिले में इलाज की दर भी 97.96% से 88.53% तक पहुंच गई है। रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। लेकिन मौत का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है, जो चिंता बढ़ा रहा है।

जिला महामारी नियंत्रक डॉ सुनील हरी ने बताया कि जिले में 19,06,120 वैक्सीनेट हो चुके हैं। 9,98,720 को पहली तो 9,04,156 को दूसरी डोज लग चुकी है। वैक्सीन केसों को माइल्ड कर रही है। संक्रमण की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है, स्थिति उतनी गंभीर नहीं है।