कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करेंगे सचिन तेंदुलकर, ट्विटर पर शेयर किया वीडियो मैसेज

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है। सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन पर एक बड़ा संकल्प लिया। सचिन ने कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है। आपको बता दे, सचिन तेंदुलकर पिछले महीने रायपुर में हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद 27 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें दो अप्रैल को एहतियातन मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्हें 8 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वो घर लौट आए थे। इसके बाद से ही वो आइसोलेशन में रह रहे हैं। सचिन ने कहा प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मेरी डॉक्टरों से भी बात हो चुकी है। इसके साथ ही सचिन ने उन लोगों से भी अपील की है जो हाल ही में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। वो आगे आएं और अगर डॉक्टर आपको मंजूरी दें तो जरूर कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करें।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो मैसेज में कहा कि मैंने पिछले साल मुंबई में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया था। तब वहां काम करने वाले डॉक्टरों ने मुझे कहा था कि अगर वक्त रहते कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा दिया जाए, तो उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो सकता है। इसे देखते हुए ही मैं कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करूंगा।

सचिन ने जन्मदिन के मौके पर बधाई देने वाले फैंस और शुभचिंतकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आपने मेरा दिन बना दिया। पिछला महीने मेरे लिए मुश्किल भरा रहा। मेरे कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुझे 21 दिन आइसोलेशन में रहना पड़ा। इस दौरान आपकी, दोस्तों, परिवार और अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की दुआओं और देखरेख के कारण मैं इस जंग को जीत पाया। मुश्किल घड़ी में मेरा सहयोग करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।