युवा महिलाओं के खास आकर्षण का केन्द्र बना जयपुर बिड़ला ऑडिटोेेरियम में आयोजित हैण्डलूम एक्सपो

जयपुर । बिड़ला ऑडिटोेेरियम पर चल रहे केन्द्र सरकार के टैक्सटाइल मंत्रालय की ओर से आयोजित हैण्डलूम एक्सपो में हर आय वर्ग के लोगों की पहुंच की बनारसी व जरी बोर्डर की साड़ियां युवा महिलाओं के खास आकर्षण का केन्द्र बन रही है। एक्सपो में 41 स्टॉलाें पर एक से एक डिजाइन की हैण्डलूम की साड़िया बिक्री के लिए प्रदर्शित की गई है।

एक्सपो के प्रभारी जेपी कोठ्यारी ने बताया कि केन्द्र सरकार के टैक्सटाइल मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा डिजाइन व तैयार किए गए परिधानों और साड़ियों की सहज उपलब्धता के लिए देश के अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शनी और बिक्री कीव्यवस्था की जाती है। राष्ट्रीय स्तर के इस एक्सपो में बुनकरों द्वारा तैयार सिल्क साड़ियां, रियल जरी की साड़ियां, सूट, बेडशीट, पिलो कवर, जेन्ट्स जाकिट, कुर्ते-पायजामा, लेड़िज ड्रेस मैटेरियल आदि प्रदर्शित व बिक्री की व्यवस्था की गई है। एक्सपो में राजस्थान हैण्डलूम डब्लपमेंट कारपोरेशन द्वारा राजस्थानी हैण्डलूम के परिधानों व बैडशीट, खेस आदि को प्रदर्शित किया गया है।

बिड़ला ऑडिटोेरियल पर चल रहा हैण्डलूम एक्सपो 13 मार्च तक चलेगी। एक्सपो में प्रवेश निःशुल्क है।